उद्देश्य (Vision & Mission)
'प्रायोजन बिना मन्दोऽपति न प्रवर्तते' सूत्र का पालन करते हुए इस कालेज की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों के बहुमुख चारित्रिक विकास के लिए आधारभूत उच्च शिक्षा प्रदान करना है। इस कालेज में प्रवेशार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे राष्ट्र के प्रति दायित्व चेतन नागरिक बनने की आकाक्षा लेकर गम्भीर अध्ययन के साथ चारित्रिक विकास की ओर एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने शील, अनुशासन एवं शिष्टाचार से दूसरों के लिये प्रेरणा श्रोत होंगे।
इस महाविद्यालय का उद्देश्य छात्र / छात्राओं को ऐसी शिक्षा प्राप्त कराना है जिससे छात्र / छात्राओं का पूर्ण शैक्षिक, बौद्धिक, मानसिक तथा बहुमुखी विकास हो सके | जिससे वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने ज्ञान द्वारा लोगों को लाभान्वित करके उनमें एकता, अखण्डता एवं विश्वबन्धुत्व की भावना का विकास कर सके |
हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य समग्र, उद्देश्य-पूर्ण भेदभाव रहित एवं गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के आधार द्वारा ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है हमारे महाविद्यालय की दृष्टि शिक्षकों एवं छात्र / छात्राओं की शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु समग्र शिक्षा प्रदान करना है और शिक्षा का उद्देश्य पूर्व सामाजिक गतिविधियों के द्वारा उनके राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्य संवर्धन करना है हम संकल्पबद्ध हैं कि उनकी शिक्षा व्यवस्था में अभाव नहीं होने देंगे ।
